अल्मोड़ा, फरवरी 21 -- भैसियाछाना के थिकलना गांव में अवैध खनन, खनन भंडारण और वन पंचायत भूमि पर निर्माण के मामले में शुक्रवार को बैठक हुई। वन विभाग की मौजूदगी में निर्णय लिया गया कि ग्रामीण प्रधान निर्माणाधीन स्थल को छोड़ेगा। अवैध खनन पर वन पंचायत की दरों के आधार पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही भंडार किए गए खनन की नीलामी कर राशि को वन पंचायत के कोष में जमा किया जाएगा। बीते दिनों थिकलना गांव में अवैध खनन और पेड़ काटे जाने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले को आपके अपने हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए डीएम आलोक कुमार पांडेय ने अल्मोड़ा से टीम को मौके पर भेजा। पाया कि सड़क निर्माण के नाम पर अवैध खनन कर पेड़ों को काटा गया है। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष व निवर्तमान प्रधान राजेंद्र सिंह राणा ने वन भूमि पर...