उन्नाव, दिसम्बर 31 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के भोगैता गांव के प्रधान सुशील कुमार पुत्र श्रीकृष्ण सविता के साथ गांव के ही लोगों से की गई मारपीट मामले में पुलिस ने 6 दिन बाद केस दर्ज किया गया है। भोगैता प्रधान सुशील कुमार ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही रमापति उर्फ गुड्डू से इंदेमऊ में पुलिस चौकी निर्माण के लिए गाटा संख्या 685 का प्रस्ताव दिया था। तभी से रमापति रंजिश मानते हैं। 25 दिसंबर को थाने में गए हुए थे। वापस आते समय रमापति, पितांबर लाल, राम शंकर पुत्र चंद्रिका तथा कृष्णकांत, त्रिभुवन, सूरज पुत्र पीतांबर ने थाने के सामने ही रोक कर गाली गलौज की। पहले भी इंदेमऊ चौराहा पर मेरी दुकान पर आकर रमापति ने मारपीट की थी। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है और...