संभल, जुलाई 4 -- ब्लॉक क्षेत्र के चिरवारा गांव में अस्थायी गोशाला निर्माण के नाम पर धनराशि का आहरण कर ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा किए गए कथित घोटाले की शिकायत के बाद प्रशासनिक जांच में गंभीर अनियमितताएं उजागर हुई हैं। शिकायत के बाद अब आरोप है कि प्रधान ने अपने कृत्य को छिपाने के लिए जांच के बाद गोशाला की भूमि पर आनन-फानन में फेंसिंग कार्य शुरू करवा दिया, ताकि पहले से जारी धनराशि के दुरुपयोग को ढका जा सके। हमारा प्यारा गांव चिरवारा विकास संगठन के संयोजक गिरीश कुमार शर्मा ने 16 जून को जिलाधिकारी को एक लिखित शिकायत सौंपकर बताया था कि ग्राम पंचायत द्वारा गौशाला निर्माण के लिए दी गई राशि में से 90,000 फेंसिंग के नाम पर, 45,000 हैंडपंप लगवाने के नाम पर, 20,000 भूसा खरीदने के नाम पर आहरित कर लिया गया, लेकिन मौके पर कोई कार्य नहीं किया गया। शिकाय...