उन्नाव, मई 13 -- मोहान संवादददात। हसनगंज क्षेत्र के गंज गांव निवासी बबलू पत्नी ममता के साथ लूट की घटना का खुलासा में स्वाट, सर्विलेंस व हसनगंज पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुठभेड़ में दो आरोपित आरिफ व इब्राहिम बाबा के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए थे। जबकि जख्मी आरोपितों के साथियों के भागने पर पुलिस ने पीछा कर विकास व इम्तियाज को भी गिरफ्तार कर लिया था। लूट की घटना का सफल अनावरण कराने में रसूलपुर बकिया प्रधान का अहम योगदान रहा। प्रधान ने गांव को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर रखा था। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की फुटेज कैद होने पर एसपी दीपक भूकर ने प्रधान इंद्रेश रावत को आफिस बुलवा कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। एसपी ने प्रधान के सहयोग की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...