औरैया, जनवरी 13 -- अयाना। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिखरना के प्रधान संतराम शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि सोमवार शाम चार बजे पर वह गांव की गोशाला में मौजूद था। तभी गांव के करीब 15 लोग लाठी- डंडे लेकर गोशाला में घुस आए। आरोप लगाया कि आरोपियों ने उससे 50 हजार रुपये रंगदारी के तौर पर मांग की। पूर्व में भी आरोपी उससे पांच- पांच हजार रुपये रंगदारी के तौर पर ले चुके हैं। आरोपी रंगदारी को लेकर उसके साथ आए दिन गाली-गलौज कर धमकी देते हैं। अयाना थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...