मैनपुरी, दिसम्बर 4 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पूंठ में चकरोड डलवाने को लेकर ग्राम प्रधान ने आठ किसानों के खेतों में खड़ी फसल नष्ट की दी है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पूंठ निवासी अतुल पुत्र कुंवरपाल ने मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि उसने गांव निवासी अमित मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा का 7 बीघा खेत अगोतरा पर लिया था। जिसमें उसने लहसुन की फसल बोई थी। उक्त खेत में बीती रात भगवतीपुर के ग्राम प्रधान कौशलेंद्र यादव पुत्र केदार सिंह ने रोजगार सेवक ध्रुव यादव पुत्र प्रभु दयाल निवासी अगरपुरा व आशीष मिश्रा पुत्र उमेश मिश्रा निवासी नगला मांझ द्वारा फसल को नष्ट कर 800 मीटर की चकरोड डाल दी। चकरोड पड़ने से उसकी व अतुल पुत्र कुंवरपाल, विनय पुत्र सुरेश चंद्र,...