बहराइच, जून 17 -- तेजवापुर, संवाददाता। कोतवाली देहात के ग्राम पंचायत गजपतिपुर के ग्राम प्रधान व अधिवक्ता अबू अफसर खान ने पुलिस अधीक्षक बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विद्युत उपकेंद्र तेजवापुर में तैनात बिजलीकर्मी गांव में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन काटकर धन उगाही करते हैं। पैसा नहीं मिलने पर लोगों को परेशान करते हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि पूर्व में दोनों बिजलीकर्मी मीटर बदलने के नाम पर चांद बाबू व नसीम पंच के सामने हमसे तेरह हजार रुपए नगद लिए और आज तक मीटर नहीं बदला। आए दिन मेरे घर की बिजली भी काट देते हैं। साथ ही धमकी भी देते रहते हैं। ग्राम प्रधान ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...