बांदा, दिसम्बर 31 -- बांद। संवाददाता गांव में पहाड़ के नीचे ठेकेदार मौरंग का अवैध खनन कर रहा है। कार्यवाही न होने से परेशान ग्राम प्रधान ने एसडीएम से दोबारा मामले की शिकायत की है। खनन के फोटो और वीडियो भी उपलब्ध कराए हैं। बुधवार को एसडीएम कार्यालय नरैनी पहुंचकर ग्राम प्रधान बिल्हरका छठिया ने बताया कि ग्राम सभा की जमीन में स्थित पहाड़ी के नीचे एक ठेकेदार मशीनें लगाकर मौरंग का अवैध खनन कर रहा है। सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का प्रतिदिन नुकसान हो रहा है। कहा कि अवैध खनन का विरोध करने पर दबंग ठेकेदार गाली-गलौज करता है। मामले की जांच कराकर खनन माफिया के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। ग्राम प्रधान ने बताया कि उसने पूर्व में भी मामले की शिकायत की थी। राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन से अब तक कोई कार्यवाही न होने से खनन माफिया के हौ...