संभल, नवम्बर 8 -- तहसील संभल क्षेत्र के गांव दतावली में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान ने इस संबंध में संभल एसडीएम को एक शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग व्यक्ति महेश, विमल, रामेश्वर, विवेक, मोहित, राजवीर और मदनपाल ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान खड़े कर लिए हैं। प्रधान ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि एक ओर सरकार भू-माफिया और अवैध कब्जेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, वहीं गांव में कुछ लोगों द्वारा खुलेआम सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया है कि ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू ...