पीलीभीत, अगस्त 17 -- पूरनपुर, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर मौजूदा प्रधान ने अपने साथियों के साथ एक ग्रामीण के घर में घुसकर मारपीट की। सभी ने वहां मौजूद ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाव में आए परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई। गंभीर घायल ग्रामीण का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा। जहां हालात गंभीर बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने हमलावर प्रधान सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव गोरा के ताबुद्दीन 14 अगस्त की शाम अपने घर के दरबाजे पर बैठे हुए थे। इसी दौरान गांव के प्रधान ने अपने भाईंयों के साथ वहां पहुंचकर गाली गलौज शुरु कर दिया। इसका विरोध किया तो हमलावरों ने लाठी से ताबुद्दीन पर हमला कर दिया। इससे वह लहुलुहान होकर वहीं पर गिर पडे। यह दे...