रामगढ़, अगस्त 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर में सीसी पद पर कार्यरत दीपक कुमार पटेल का स्थानांतरण हजारीबाग डिवीजन से धनबाद डिवीजन में हुआ। इसे लेकर बुधवार को प्रधान डाकघर रामगढ़ में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता पोस्टमास्टर नरेंद्र कुमार सिंह और संचालन सहायक पोस्टमास्टर रविशंकर राय ने किया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने कहा कि विभाग हित, कर्मचारी हित में कर्मचारी का स्थानांतरण समय - समय पर होता है । दीपक कुमार पटेल ने अपने कार्य कुशलता और सौम्य स्वभाव से सभी ग्राहकों और कर्मचारी का चहेता रहे। हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर नरेंद्र कुमार सिंह, सहायक पोस्टमास्टर रविशंकर राय, डाक सहायक शंभु दत्त सिंह, त्रिदेव प्रियदर्शी, अविनाश कुमार, रिमझिम कु...