रामगढ़, जुलाई 1 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर में सहायक डाक अधीक्षक रामगढ़ नवीन कुमार अग्रवाल ने स्वतंत्र डाक वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अब मेन ब्रांच का जिला में डाक विभाग की ओर से डाक वितरण के लिए एक केन्द्र बनाया गया है। जिसके माध्यम से अब रामगढ़ जिले के बरकाकाना, कुजू, चितरपुर, अरगड्डा, मरार, छतरमांडू कोर्ट, चैनगडा, रामगढ़ सहित अन्य जगहों के पोस्टमैन रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर से ही स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र, पार्सल आदि लेकर पाने वाले के पास पहुंचा देंगे। अब सभी पत्रों का लेन देन पोस्टमैन प्रधान डाकघर में करेंगे। इससे ग्राहकों को सुविधा मिलेगी। मौके पर मुख्य रूप से प्रधान डाकघर रामगढ़ डाकपाल मनोज कुमार, सहायक रविशंकर राय, नरेंद कुमार सिंह, चन्द्र शेखर प्रसाद, शंभू दत्ता सिंह, कुंदन ...