हल्द्वानी, जुलाई 26 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शहर के प्रधान डाकघर में शनिवार को सर्वर की धीमी गति ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी। आरडी जमा, खाता लेन-देन और पार्सल पोस्ट कराने आए लोग एक से डेढ़ घंटे तक लाइन में खड़े रहे, लेकिन किसी का भी नंबर नहीं आ पाया। त्योहार सीजन के कारण डाकघर में पार्सल पोस्ट कराने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सर्वर की तकनीकी गड़बड़ी और स्पीड स्लो होने के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। इससे बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सहायक अधीक्षक प्रकाश पांडे ने बताया कि सर्वर में कोई बड़ी तकनीकी समस्या नहीं है। सभी कार्य सुरक्षित रूप से हो रहे हैं। हलाकी सॉफ्टवेयर अपडेट होने से बीते दिनों दिक्कत हुई थी, लेकिन अब सब सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...