प्रयागराज, नवम्बर 3 -- शहर के प्रधान डाकघर में सोमवार को सर्वर ठप होने के चलते आमजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सर्वर ठप होने के चलते आधार संबंधी लोगों के महत्वपूर्ण कार्य अटके रहे। प्रधान डाकघर में सुबह 10 बजे से ही लंबी कतारें में लोग रहे लेकिन तकनीकी बाधा के कारण लोगों को बिना कार्य के ही वापस लौटना पड़ा है। प्रधान डाकघर में सर्वर ठप होने के चलते आधार और बैंकिंग संबंधित कार्यों के लिए लोग परेशान रहे। वहीं, आधार संबंधित कार्यों में नाम संशोधन, बायोमिट्रिक, पता संशोधन समेत अन्य कार्य शामिल रहे। आधार में जन्मतिथि संशोधन के लिए नैनी के महेवा से पहुंची यासमीन ने बताया कि सुबह दस बजे से लाइन में लगी हुई हूं। लेकिन दो घंटे बीतने के बाद भी संशोधन के लिए नंबर नहीं आया है। सर्वर बाधित होने के चलते आधार संबंधित कार्य नहीं हो पाया है।...