बगहा, जुलाई 5 -- बेतिया। जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में आने वाले सभी ग्राहकों को अब आरओ का ठंडा पानी मिलने लगा है। पोस्ट मास्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक बड़ा सा वाटर कूलर लगा दिया गया है। पहले वाटर कूलर नहीं था। जिसके कारण ग्राहकों को पानी पीने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। बाहर से बोतल खरीद कर पीने की मजबूरी बढ़ती जा रही थी। ग्राहकों की यह समस्या को देखते हुए हिन्दुस्तान अखबार ने बोले बेतिया अभियान के तहत 25 मार्च 2025 को अभिकर्ताओं को इंसेंटिव व योजनाओं का मिले लाभ शीर्षक से खबर को प्रकाशित की थी। जिसमें वाटर कूलर की समस्या से लेकर अभिकर्ताओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था। जिसके उपरांत डाक विभाग ने वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया। हालांकि तत्कालीन डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा की पहल पर वाटर कूलर लगाने की कार्रवाई त...