सिद्धार्थ, सितम्बर 14 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर सिद्धार्थनगर में स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री कराने के लिए आम लोगों को प्रतिदिन घंटों परेशान होना पड़ रहा है। डाकघर में केवल एक काउंटर संचालित होने के कारण सुबह से ही लंबी लाइनें लग जाती हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें अपनी बारी आने में दो-दो घंटे तक का समय लग जाता है। जिला मुख्यालय होने के कारण यहां प्रतिदिन हजारों रजिस्ट्री आती हैं, जिनमें अधिकतर सरकारी पत्राचार होता है। इसके अलावा आम जनता भी अपनी रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट कराने के लिए आती है। ऐसे में भीड़ और बढ़ जाती है और लोगों को लाइन में खड़ा रहकर परेशान होना पड़ता है। ग्राहकों का कहना है कि जब जिले का यह सबसे बड़ा डाकघर है तो यहां पर कम से कम दो से तीन काउंटर रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के लिए खोले जाने ...