नवादा, फरवरी 1 -- नवादा, निज प्रतिनिधि शहर के प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र के भवन का जीर्णोद्धार बिहार के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने शुक्रवार को किया। पासपोर्ट सेवा केंद्र वर्षों से आम लोगों की सेवा कर रहा है, डाक महाध्यक्ष ने भवन का जीर्णोद्धार ऑनलाइन किया । मुख्य डाक महाध्यक्ष ने बताया कि, लोगों को और भी सुगमता से पूरी सहूलियत के साथ अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे। जिला में प्रतिदिन सैकड़ों लोग पासपोर्ट बनवाने लिए आते हैं। भवन के नवीनीकृत हो जाने से लोगो को काफी सुविधा होगी। बताते चलें कि अनिल कुमार डाक विभाग की सेवा को पूरा कर सेवा निवृत भी हो रहे हैं। नवादा के डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी के साथ साथ दर्जनों अधिकारी कर्मचारी भी ऑनलाइन जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि 03 माह में ही पूरे बिहार में अनगिनत कार्य हुए। कई सरकारी भवनो...