मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रधान डाकघर में डाकियों के बैठने की व्यवस्था के साथ पीने के पानी और शौचालय का इंतजाम भी कर दिया गया है। विभाग की ओर से यहां पर्याप्त कुर्सियां लगवा दी गई है। इससे उन्हें डाक पत्रों की छंटाई में सुविधा होगी। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बीते 18 मार्च को बोले मुजफ्फरपुर अभियान के तहत 'घर-घर शुभ संदेश पहुंचाने वालों को खुद के जीवन में सुखद समाचार का इंतजार शीर्षक से खबर प्रकाशित कर डाकियों की परेशानियों की ओर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया था। प्रधान डाकघर में डाकियों की समस्या की खबर छपने के बाद डाक प्रमंडल के अधिकारियों ने संज्ञान लिया। इसके बाद खुद प्रवर डाक अधीक्षक शंभू राय ने प्रधान डाकघर का निरीक्षण किया और डाकियों की समस्याओं की जानकारी ली। प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया कि डाक पत्र वि...