कटिहार, दिसम्बर 18 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि प्रधान डाकघर में एटीएम सेवा की शुरूआत बुधवार से की गई। डाक निदेशक पवन कुमार मुख्यालय बिहार सर्किल पटना ने इसका उद्घाटन किया। डाक निदेशक ने कहा कि एटीएम सेवा की शुरूआत होने से डाकघरों के खाताधारकों व ग्राहकों को लाभ होगा। एटीएम 24 घंटे काम करेगा। इससे पूर्व डाक निदेशक ने प्रधान डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना व डाक विभाग की अन्य जमा योजनाओं से संबंधित खाता भी सांकेतिक रूप से कुछ खाताधारकों के बीच वितरित किया। डाक निदेशक ने कहा कि डाक घर में खाता खुलवाना अधिक लाभप्रद है। उन्होंने डाक विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए डाक कर्मियों को इसकी जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने तथा इसका लाभ लेने को लेकर जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी डाक घर व उप डाकघर है। ग्रामीण इलाके के लोग...