गिरडीह, जून 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। प्रधान डाकघर और पचंबा उप डाकघर में भारतीय डाक द्वारा एकीकृत वितरण केंद्र का उद्घाटन सोमवार को किया गया। गिरिडीह के डाकघर अधीक्षक राजेश कुमार पाठक द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान डाक अधीक्षक ने बताया कि मेल और पार्सल की बढ़ती मात्रा को संभालने के लिए एकीकृत वितरण केंद्र (आईडीसी) एक आधुनिक डाकघर की सुविधा है, जिसे पत्र और पार्सल मेल दोनों को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिसका उद्देश्य है वितरण दक्षता और ग्राहक सेवा में सुधार और राजस्व वृद्धि हेतु एक प्रभावी कदम है। पाठक ने बताया कि एकीकृत वितरण केंद द्वारा बैग प्राप्ति, छंटाई, स्कैनिंग, डिलीवरी और सार मिलान के लिए मानकीकृत परिचालन प्रक्रियाओं द्वारा किया जाएगा ताकि सभी सुविधाओं में एकरूपता सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने बताया कि 30 बीट ...