बरेली, सितम्बर 18 -- बरेली। बुधवार को प्रधान डाकघर में आधार केंद्र पर दो बाबू की डयूटी थी। सेंटर के बाहर लाइन लगी थी। नेटवर्क स्लो होने से वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रहा था। ऐसे में लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों को समझाकर शांत कराया और कर्मचारी कार्तिकेय को तेजी से काम करने को कहा। कुछ देर बाद अचानक कार्तिकेय बेहोश होकर जमीन पर गिर गये। साथी कर्मचारियों ने उसे गांधी उद्यान के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने पैनिक अटैक बताते आईसीयू में एडमिट कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...