वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी। कैंट प्रधान डाकघर में शनिवार को अग्नि सुरक्षा पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती हैं। ऐसे में डाककर्मियों को अग्निशमन का प्रशिक्षण जरूरी है। प्रधान डाक घर में आग बुझने की क्षमता की भी समीक्षा की गई। फायर स्टेशन ऑफिसर इन्द्रजीत वर्मा ने ने पीपीटी के माध्यम से अहम जानकारियां दीं। नागरिक सुरक्षा के वार्डन संजय कुमार राय ने आपातकालीन स्थिति एवं युद्ध के समय सुरक्षा और घायलों की मदद के बारे में बताया। सहायक अधीक्षक पल्लवी ने गैस सिलेंडर की आग बुझाने के तरीके का प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...