बस्ती, सितम्बर 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। प्रधान डाकघर बस्ती में विशेष पासपोर्ट शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान और भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने फीता काटकर किया। शिविर लगाने के लिए यहां पर पासपोर्ट की मोबाइल वैन आई है। पासपोर्ट शिविर में भाग लेने के लिए बस्ती के साथ पास के जिलों के अभ्यर्थी भी पहुंचे थे। यह शिविर एक सितम्बर से तीन सितम्बर तक चलेगा। शिविर में प्रतिदिन 40 आवेदकों का फार्म लिए जाने की व्यवस्था है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...