मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र से अब प्रतिदिन एक सौ आवेदनों का निष्पादन होगा। इसके लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। वहीं, पटना स्थित पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों ने 100 आवेदनों के निष्पादन की मंजूरी दे दी है। फिलहाल यहां से प्रतिदिन 85 पासपोर्ट के आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है। प्रवर डाक अधीक्षक रास बिहारी राम ने इसकी जानकारी दी। बताया कि प्रधान डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र में एक महीने पहले ही नये सॉफ्टवेयर लगाए गए हैं। इसके अलावा आधार आधारित नयी प्रक्रिया से आवेदनों के निष्पादन में कई सारे दस्तावेज खुद से ही आवेदन के साथ अपलोड हो जा रहे हैं। इसमें बायोमेट्रिक से लेकर अन्य इलेक्ट्रानिक दस्तावेज को अपलोड करने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदनों...