मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर की नई प्रवर डाकपाल के तौर पर सरिता कुमारी ने जिम्मेदारी संभाल ली। वह मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर की कमान संभालने वाली पहली महिला डाकपाल बन गईं। प्रधान डाकघर के 115 साल के इतिहास में डाकपाल के तौर पर कई महिलाओं ने योगदान दिया है, लेकिन प्रवर डाकपाल की कुर्सी पहली बार किसी महिला ने संभाली है। डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुमारी इससे पहले पटना स्थिति रेल मेल सर्विस (आरएमएम) में बतौर सहायक डाकपाल कार्यरत थी। उनको हाल ही में प्रवर डाकपाल के पद पर प्रोन्नत किया गया। साथ ही उनका अंतर प्रक्षेत्र स्थानांतरण करते हुए पटना से उत्तरी डाक प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर भेजा गया था। इसके बाद उनको प्रधान डाकघर के प्रवर डाकपाल के पद पर भेजा गया। जबकि पूर्व से प्रवर डाकपाल का पद संभाल रहे शंभु प्रसा...