दुमका, नवम्बर 16 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। गोपीकांदर प्रखंड क्षेत्र के प्रधान टोला बास पहाड़ी गांव के लोग इन दिनों डायरिया से पीड़ित हैं। बिते दिनों डायरिया के चपेट में आने के बाद 67 वर्षीय सोनामती हेंब्रम की हुई मौत से गांव के लोगों में भय का माहौल है। ग्राम प्रधान जीमेल टुडू ने बताया कि गांव में डायरिया के मरीज 45 वर्षीय होपना मरांडी का दुमका पीजेएमसीएच में शुक्रवार को भर्ती कराया गया है। चार मरीज बासपहाड़ी गांव में ही है। गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी सूचना दी गई है लेकिन एक भी डॉक्टर या नर्स गांव नहीं पहुंचा पहुंचे हैं। 6 वर्षीय सोनतेरी मरांडी, 9 वर्षीय प्रिया मरांडी, 12 वर्षीय सुफल मरांडी, 37 वर्षीय ईमेल मरांडी, इन सभी का इलाज प्राइवेट डॉक्टर से किया गया। इन सभी की तबीयत अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। गांव के ग्रामी...