मधुबनी, जून 29 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। प्रधान जिला जज अनामिका टी ने कोर्ट कैंपस के पश्चिम तरफ सड़क पर अवैध अतिक्रमण को 24 घंटे के अंदर खाली करने का निर्देश दिया है। सड़क एवं नाली पर अवैध निर्माण की सूचना पर प्रधान जिला जज ने शनिवार सुबह औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की। अवैध अतिक्रमण पर प्रधान जिला जज ने हैरानी जताया। निरीक्षण के बाद नजीर दुर्गानंद झा अन्य कर्मी एवं पुलिस बल के साथ सड़क एवं नाली पर बने कटघरे व दुकान पर नोटिस चस्पा किया। कोर्ट मैनेजर सरफराज आलम ने बताया कि सिविल कोर्ट मधुबनी के पश्चिमी चाहरदीवारी से सटे सड़क जो वकालत खान मुख्य द्वार से दक्षिण शौचालय तक जाती है उसपर अतिक्रमण कर कटघरा एवं दुकान निर्माण करने की सूचना पर प्रधान जिला ने औचक निरीक्षण किया। रविवार सुबह 11 बजे तक अति...