मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर व्यवहार न्यायालय, मुजफ्फरपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने सुबह आठ बजे झंडोत्तोलन किया। वह मुजफ्फरपुर न्यायमंडल की प्रथम महिला प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं। झंडोत्तोलन से पूर्व उन्होंने अमर शहीद खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चाकी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर समी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता संघ के अधिकारी, अधिवक्ता और न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे। राष्ट्रगान के लिए इस अवसर पर विशेष रूप से विद्यालय की छात्राओं को आमंत्रित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...