गुमला, फरवरी 14 -- गुमला संवाददाता। सिविल कोर्ट गुमला परिसर में 22 फरवरी को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत और आठ मार्च को आहुत राष्ट्रीय लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा ध्रुव चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में गुरूवार को न्यायिक पदाधिकारियों,अधिवक्ताओं और अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ,ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके और लोगों को त्वरित न्याय मिल सके। 22 फरवरी को होने वाले विशेष लोक अदालत में शादी-विवाह संबंधी विवाद और चेक बाउंस के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा। प्रधान जिला जज ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन मामलों को शीघ्रता से सुलझाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। वहीं बैठक में आठ मार्च को आहुत राष्ट्रीय लोक अदालत की तैय...