कोडरमा, मई 4 -- कोडरमा संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 10 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में जिले के विभिन्न बैंकों के अधिकारियों संग शनिवार को बैठक हुई। प्रधान जिला जज श्री तिवारी ने अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की दिशा में जरूरी पहल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मामलों के निष्पादन से विभाग को राजस्व की वसूली करने में सहायता होती है,तो दूसरी ओर कोर्ट से मुकदमों का बोझ कम होता है। उन्होंने बैंकों अधिकारियों से अपने स्तर से भी पक्षकारों को सूचित करने और उनको अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने के प्रति जागरुक करने की भी अपील की। साथ ही साथ विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को निर...