बांका, दिसम्बर 11 -- बांका, निज संवाददाता। बांका व्यवहार न्यायालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य की अध्यक्षता में वर्ष के आख़िरी और चौथे राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सभी एडीजे और न्यायिक पदाधिकारियों संग बैठक आहूत की गई थी।जिसमें प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह द्वारा सभी को उनके कोर्ट से संबंधित मामलों में से सुलहनीय वादों को चिन्हित करने के साथ जिन मामलों में नोटिस भेजा गया है उनका निष्पादन कराने हेतु निर्देशित किया।वहीं प्रधान जिला जज सत्यभूषण आर्य ने कहा कि सभी के प्रयास से ही सर्वाधिक केसों के डिस्पोजल का पिछला रिकॉर्ड टूट सकता है। 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन हेतु कुल 11 बेचों का गठन किया गया है।पहले बेंच पर एडीजे तृतीय अतुलव...