बांका, नवम्बर 14 -- बांका, निज संवाददाता। बांका व्यवहार न्यायालय परिसर के सभागार में गुरुवार को आगामी लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्यभूषण आर्य ने करते हुए सभी न्यायिक पदाधिकारियों से 13 दिसंबर को होने वाले साल के आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी और सफलता को लेकर विचार विमर्श किया,इस दौरान सभी से एक एककर उनकी राय ली गई तथा कई दिशा निर्देश भी अधिक से अधिक वादों के निष्पादन को लेकर दिया गया।प्रधान जिला जज ने बताया कि विगत लोक अदालत में अबतक का सर्वाधिक डिस्पोजल हुआ था,उनका लक्ष्य उस पिछले रिकॉर्ड को ब्रेक कर और भी अधिक पेंडिंग केसों का निष्पादन करना रहेगा।इसको लेकर सभी एडीजे और,सीजेएम समेत अन्य ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट को अपने अपने कोर्ट के सुलहनीय वादो...