जमशेदपुर, जून 22 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के लोक अदालत हॉल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय अरविंद कुमार पांडेय ने की। उन्होंने योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। प्रधान जिला जज ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन और आत्मा के संतुलन में भी सहायक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे योग को जीवनशैली में शामिल करें और स्वस्थ, अनुशासित एवं तनावमुक्त जीवन जिएं। मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के योग प्रशिक्षकों ने योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डालसा के सचिव धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में किया गया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित व्य...