जमशेदपुर, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस पर जिला व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने कहा कि, गणतंत्र दिवस एक उत्सव मात्र नहीं है, बल्कि आत्म निरीक्षण करने और देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने की प्रेरणा देने वाला यादगार दिवस है। जो संविधान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के महत्व की याद दिलाती है। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इधर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन दास ने सिविल कोर्ट परिसर में झंडोत्तोलन किया। उन्होंने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों समेत राष्ट्र के प्रति हमारे कर्त्तव्यों को याद दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...