जामताड़ा, मई 18 -- प्रधान जिला जज ने किया बाल गृह का निरीक्षण जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राधा कृष्ण एवं प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने शनिवार को पंचमोहली स्थित बाल गृह का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने बच्चों के बीच चॉकलेट व किताब का वितरण किया। वहीं बाल सुधार गृह के अधिकारियों को भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच करवाना है। इसके अलावा साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देना है। यहां रहने वाले सभी बच्चों के सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। इधर प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने कहा कि बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। अगर किसी तरह की परेशानी होती है,तो तुरंत जिला विधिक सेवा प्राधिकार में संपर्क करें। उनकी परेशानी को तथा समस्या को समाधान करने का प्रयास किया...