हजारीबाग, जुलाई 29 -- हजारीबाग विधि प्रतिनिधि। सोमवार को हजारीबाग बार संघ परिसर में अधिवक्ताओं के लिए प्रस्तावित भवन निर्माण का शिलान्यास प्रधान जिला जज रंजीत कुमार ने किया। इस मौके पर हजारीबाग बार संघ के अध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह और बार संघ के सचिव सुमन कुमार सिंह मौजूद थे। झारखंड सरकार के भवन निर्माण विभाग के द्वारा 4 करोड़ 84 लाख की लागत से पांच मंजिला भवन अधिवक्ताओं के लिए बनाया जाएगा। यह भवन तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। और भवन में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए समुचित जगह, महिलाओं के लिए कॉमन रूम, लाइब्रेरी और शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी। जानकारी देते हुए हजारीबाग बार संघ के अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि उक्त भवन निर्माण के लिए संवेदक को 11 महीना का समय दिया गया है। इस मौके पर हजारीबाग बार संघ के कोषाध्यक्ष भारत कु...