बगहा, जून 27 -- बगहा, हमारे संवाददाता। गुरुवार की शाम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आनंद नंदन सिंह ने बगहा उपकारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उनके साथ अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति आलोक कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में प्रधान जिला जज श्री सिंह ने कैदियो व बंदियो से कहा कि अगर किसी के पास अधिवक्ता नहीं है तो वे उपकारा प्रशासन के माध्यम से अपनी बात को रखें उसे अधिवक्ता मुहैया कराया जाएगा ताकि वह भी अपनी बात को कोर्ट के समक्ष रख सके। इसको लेकर उपकारा प्रशासन को भी आवश्क नर्दिेश दिया गया। इसके साथ ही श्री सिंह ने उपकारा में कैदियो को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में वस्तिृत रुप से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा नर्दिेश भी दिया। उपकारा बगहा में सफाई,...