साहिबगंज, मई 21 -- साहिबगंज। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार ने मंगलवार को स्थानीय स्नेह स्पर्श वृद्धाश्रम एवं बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने सरकार तथा प्राधिकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सभी प्रकार की सुविधाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां प्रदान की जा रही सुविधाओं के साथ-साथ सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं तथा भवन की स्थिति का भी अवलोकन किया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बुजुर्ग हमारे अस्तित्व हैं, जबकि बच्चे हमारे भविष्य। हमें अपने वरिष्ठजनों का सम्मान तो बच्चों को स्नेह करना चाहिए। दूसरों की देखा-देखी एकल परिवार प्रणाली अपनाकर हम अपने ही परिजनों से दूरी बना रहे हैं, जो अत्यंत दु...