बलरामपुर, जुलाई 2 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के मथुरा बाजार क्षेत्र के कैली गांव के प्रधान चेतराम पाल कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर बुधवार को रवाना हुए। इसके पहले उनके यहां भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले ग्राम प्रधान को माला पहनाकर रवाना किया। कैली गांव के प्रधान चेतराम पाल का नाम लकी ड्रा के माध्यम से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए चयनित किया गया। पूरे देवीपाटन मंडल से वह अकेले कैलाश मानसरोवर की यात्रा करेंगे। पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने बताया कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क परिवहन राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बेहतर सुविधाएं प्रदान की हैं। प्रधान चेतराम पाल उत्तराखंड के पित्तौरागढ़ के रास्ते ...