बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के ग्राम गिनौरा नंगली में प्राचीन कुए को लेकर शुक्रवार को विवाद हो गया। विवाद में कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी तक दे दी। ग्राम प्रधान गिनौरा नंगली सुबोध कसाना ने तहरीर दी है कि नानक व लोकेश निवासी गिनौरा नंगली ने गांव के बीच स्थित प्राचीन कुए पर अवैध कब्जा कर रखा है। जिसकी शिकायत पर एक दिसंबर को ग्राम विकास अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे थे, जहाँ प्रधान भी मौजूद थे। आरोप है कि जाँच के दौरान दोनों लोग गाली-गलौज करने लगे और प्रधान के बोलने पर फावड़े से काटने की धमकी दी। प्रधान का कहना है कि पूरी घटना का वीडियो उनके मोबाइल में सुरक्षित है और उन्हें जान बचाकर मौके से हटना पड़ा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...