रामपुर, मई 22 -- ग्राम प्रधान को ठेकेदार ने फोन पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। प्रधान ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरदिया के ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार सैनी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि ग्राम खरदिया में ठेकेदार यामीन द्वारा विकास कार्य कराया जा रहा था पैसे मांगने को लेकर ठेकेदार ने ग्राम प्रधान को फोन किया और पैसे को कहा बात बिगड़ गई और फोन पर ही दोनों में गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी दे डाली।धमकी के बाद ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत स्वार कोतवाली पुलिस से की है।हल्का इंचार्ज केशू शर्मा ने बताया कि मामला उधारी के पेसो का है जांच की जा रही जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...