गंगापार, अगस्त 31 -- उतरांव थाना क्षेत्र के बड़गांव ग्राम प्रधान पंकज मिश्रा को गांव के ही एक युवक द्वारा गाली बकने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई। प्रधान के पिता अशोक कुमार मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग की अंदेशा में जेल भेज दिया है। ग्राम प्रधान के पिता ने बताया कि गांव का युवक विनोद कुमार बीते 29 अगस्त की शाम घर पर आकर प्रधान सहित पूरे परिवार का नाम लेकर गाली दे रहा था। साथ ही ग्राम प्रधान को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। प्रधान के पिता ने मामले की शिकायत डायल 112 पर की। प्रधान के घर पुलिस पहुंची तो वह भाग निकला। 31 अगस्त को अशोक कुमार अपने भाई के साथ थाना उतरांव पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक विनोद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ...