महाराजगंज, सितम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर क्षेत्र की एक महिला गांव की प्रधान भी है और आशा कार्यकर्त्री भी बनी हुई हैं। दोनों पदों पर एक ही महिला के कार्यरत होने के मामले ने पंचायत और स्वास्थ्य व्यवस्था के नियमों पर सवाल खड़ा कर दिया है। प्रकरण में शिकायत की जांच के बाद सीएमओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। शिकायतकर्ता ने सीएमओ पत्र देकर गांव की आशा कार्यकत्री व ग्राम प्रधान, दोनों पदों पर एक ही महिला के कार्यरत होने के मामले में शिकायत दर्ज कराया। सीएमओ ने शिकायती पत्र पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से मामले की जांच कराई। जांच में उजागर हुआ कि आरोपित महिला प्रधान के साथ-साथ आशा कार्यकत्री भी हैं। इस मामले में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ल का कहना है कि मामले की वस्तुस्थिति के आधार पर जांच आख्या व शिकायत प...