बागपत, जुलाई 17 -- बागपत तहसील क्षेत्र की सरूरपुर कलां ग्राम पंचायत में वित्तीय एवं अन्य अनियमित्ताओं के चलते पहले डीएम ने प्रधान राकेश देवी के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज किए। अब स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद भी अभिलेख प्रस्तुत न करने पर तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। दरअसल, सरूरपुर कलां गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने विकास कार्यों के नाम पर घोटाला किया है। वाटर कूलर से लेकर कई अन्य मदों से निर्धारित धनराशि से अधिक की धनराशि खर्च होना दर्शायी गई है। जिस पर डीएम ने गत 18 मई 2023 को अधिशासी अभियंता जल निगम एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया था। जांच रिपोर्ट 17 अक्टूबर 2024 को प्राप्त हुई, जिसमें अनि...