शाहजहांपुर, अप्रैल 6 -- कांट ब्लाक के मीरवैश्यपुर में प्रधान के रिश्तेदारों का नाम मनरेगा मजदूरों की लिस्ट में दर्ज हुआ है। मनरेगा मजदूर दर्शाए गए प्रधान के रिश्तेदार की हाजिरी लगवा दी गई। इस मामले की 30 मार्च को शिकायत बीडीओ से की गई थी, लेकिन तब से अब तक कार्रवाई नहीं की गई, हालांकि प्रधान के जिन रिश्तेदारों का नाम लिस्ट में है, उन्हें पेमेंट नहीं भेजा गया है। गांव के शिवओम सिंह ने कांट बीडीओ को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि मनरेगा में 2021 से 2025 तक बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। प्रधान के सगे भाई, भाई की पत्नी, दोनों लड़के, बहनोई आदि के नाम लिस्ट में है। इनकी फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा में गोलमाल किया गया है। बीडीओ ने शिकायत पत्र लेकर जांच कर कार्रवाई की बात कही। इस बावत एपीओ मनरेगा विनय पटेल ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, शिका...