मैनपुरी, मई 26 -- बेवर विकासखंड क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के भाई ने फर्जी अभिलेख तैयार कराकर राशन की दुकान हथिया ली। राशन की दुकान लेने के लिए जो परिवार रजिस्टर की नकल लगाई गई है उस पर पंचायत सचिव के हस्ताक्षर ही नहीं हैं। फर्जी अभिलेख के सहारे दुकान आवंटित करा ली। पूरे प्रकरण की शिकायत डीएम और डीपीआरओ से हुई है। मामला बेवर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानपुर हरी से जुड़ा है। ग्राम मानपुर हरी निवासी अशोक कुमार शाक्य ने सोमवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि गांव के राशन वितरण की दुकान प्रधान अभिषेक सक्सेना के भाई रजत सक्सेना द्वारा संचालित की जा रही है। यह दुकान रजत और उसके प्रधान भाई ने कूटरचित अभिलेख तैयार करके हासिल की है। राशन दुकान लेने को जिस परिवार रजिस्टर की नकल लगाई है, उस पर ग्र...