बाराबंकी, मई 12 -- रामनगर। प्रधान के भतीजे के साथ हुई मार पीट के मामले में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। थाना रामनगर के किशुन पुर निवासी प्रधान चंद्र मौलि मिश्र ने लिखाई गई रिपोर्ट में कहा है कि उनका भतीजा सोमेश्वर दयाल मिश्र व इनका साथी सुधांशु सिंह रविवार की रात बरियारपुर गांव निवासी रमा कान्त पांडेय के यहां तिलकोत्सव में गए थे। वहां से वापस लौटते समय बुढ़वल तिराहे के पास पहुंचे थे। इसी दौरान कार से पहुंचे प्रवीण सिंह व भोला सिंह निवासी ग्राम तेलवारी अचानक कार से नीचे उतरे और मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते अपनी गाड़ी के डिग्गी से हॉकी व डण्डा निकाल कर उसके भतीजे व उसके साथ बैठे सुधांशू सिंह के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे उनके कंधे व सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट मे भतीजे का मोबाइल व सुधांशू ...