फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 8 -- कमालगंज। हर्ष फायरिंग में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने प्रधान के पौत्र को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। इस मामले में नामजद दूसरे आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम संभावित स्थानों पर छापे मार रही है वहीं गांव में नजर रखी जा रही है। उमराव नगला निवासी फौजी अंजुल के पुत्र के नामकरण संस्कार में शुक्रवार की रात हर्ष फायारिंग हुयी थी जिसमें अंशू के सीने में गोली लग गयी थी और उसकी मौत हो गयी थी। इस मामले में उसके चचेर भाई ने एक प्रधान के पौत्र और गंाव के ही विकास के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। हत्या के मुकदमे में नामजद आरोपित प्रधान के पौत्र का पुलिस ने सोमवार को चालान कर दिया। पुलिस अब दूसरे आरोपित को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर छापे मार रही है। अभी विकास पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

हिंदी ह...