बिजनौर, सितम्बर 6 -- नहटौर क्षेत्र के ग्राम रायपुर लकड़ा में बन रही आरसीसी सड़क को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गहराया है। ग्राम प्रधान के पति सत्यवीर सिंह ने थाना चांदपुर में तहरीर देकर विपक्षी पक्ष पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने और लूट की झूठी कहानी गढ़ने का आरोप लगाया है। थाना नहटौर क्षेत्र के ग्राम रायपुर लकड़ा निवासी सत्यवीर सिंह ने थाना चांदपुर में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी पत्नी रिंकी देवी वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं और करीब चार माह पूर्व गांव में आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया था। निर्माण के दौरान उनका विवाद गांव के ही बाबूराम से हो गया था। सत्यवीर के अनुसार उक्त मामले को लेकर बाबूराम की पत्नी, पुत्री, दामाद सहित अन्य लोगों ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ित ने बताया कि 4 सितंबर 2025 को ...