बदायूं, अप्रैल 16 -- संविलयन विद्यालय अल्लीपुर में मिड डे मील का वितरण कराते समय प्रधान पति और ससुर ने प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की। प्रधानाध्यापक का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने मिड-डे मील वितरण की वीडियो बनाने से मना कर दिया। इससे गुस्साएं प्रधान पति एवं ससुर ने प्रधानाध्यापक को लात, घूसों से जमकर पीटा। घटना की जानकारी पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी पहुंचे सहसवान कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद प्रधानाध्यापक की तहरीर पर सहसवान पुलिस ने प्रधान पति एवं ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सहसवान क्षेत्र के अल्लीपुर संविलयन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज चांडक मंगलवार को दोपहर में बच्चों को मिड डे मील का वितरण करा रहे थे। उसी समय प्रधान के ससुर कप्तान सिंह व उनका प्रधान के पति विनोद के साथ स्कूल में आ गये और मोबा...